अराजक तत्वों का कहर: कुशीनगर में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी कार्यालय पर तोड़फोड़ और फायरिंग




कुशीनगर: कुशीनगर के पडरौना मार्ग स्थित राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (आरएसएसपी) के कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के कसया कस्बा स्थित कार्यालय पर बृहस्पतिवार की देर रात अराजक तत्वों ने हमला किया। इस हमले में कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की गई और फायरिंग भी हुई, जिससे कार्यालय में भगदड़ मच गई।

आरोप है कि तोड़फोड़ के दौरान हमलावरों ने फायरिंग भी की। इस घटना से नाराज पार्टी के कार्यकर्ता रात को ही थाने पहुंचे और तहरीर देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक भी हुई। कार्यालय प्रभारी गुलाब मौर्य ने कसया थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। स्वामी प्रसाद मौर्या राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से कुशीनगर लोकसभा के उम्मीदवार हैं।

कार्यालय प्रभारी के अनुसार, रात को एक कार और बाइक से करीब 10 लोग पहुंचे और फायरिंग करते हुए कार्यालय में तोड़फोड़ करने लगे। हमलावरों ने वहां खड़ी गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस संबंध में एसएचओ कसया गिरिजेश उपाध्याय ने कहा कि मामला संज्ञान में है और सीसीटीवी फुटेज और तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ