जौनपुर में बूथ पर हंगामा: सपा समर्थकों को वोट डालने से रोका गया, पुलिस ने दी चेतावनी



जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर में बूथ नंबर 326 मधुपुर गांव में समाजवादी पार्टी (सपा) के एजेंट एवं कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि सपा के मतदाताओं को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। कुछ लोगों द्वारा जबरन ऐसा किया जा रहा है। 

जैसे ही इस घटना की जानकारी सपा नेताओं को मिली, उन्होंने प्रशासनिक अमले को फोन और ट्वीट के माध्यम से सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ऐसे लोगों को कड़ी चेतावनी दी कि यदि मतदान करने से किसी को रोका गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने भी कहा कि मतदाताओं को मतदान करने से रोका जा रहा था, लेकिन पुलिस की सक्रियता के बाद स्थिति नियंत्रण में है और दोबारा ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ