चंडीगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर हमला: "400 पार के नारे गूंज रहे हैं, कांग्रेस लूट-खसोट में लगी"



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा और चंडीगढ़ के दौरे पर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। सोमवार को चंडीगढ़ के मलोया क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि पूरे देश में "फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार" के नारे गूंज रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कारनामों के कारण इस स्थिति में भी नहीं है कि 400 सीटों पर चुनाव लड़ सके।


योगी आदित्यनाथ ने पंजाब में माफिया का बोलबाला और यूपी में माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात करते हुए कहा कि यूपी में अब माफियाओं की कब्र पर कोई मर्सिया पढ़ने वाला भी नहीं है। उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के गठबंधन को जनकल्याण के बजाय लूट-खसोट के लिए बना बताया।


अपने भाषण की शुरुआत में योगी ने भगवान श्रीराम की जन्मभूमि और चंडी देवी तथा माता मंशा देवी को नमन किया। चंडीगढ़ को गुरुओं की साधना और भक्ति का संगम स्थल बताते हुए उन्होंने कहा कि जनता कह रही है कि "जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे"। 


योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के बुद्धिदाता राममंदिर का विरोध करते हैं और उन्हें इटली में राममंदिर बनाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता पहले न्यायालय को धमकाते थे कि राममंदिर पर फैसला हुआ तो दंगे होंगे। लेकिन यूपी में अब दंगे नहीं होते, न सड़क पर नमाज होती है और मस्जिदों से लाउडस्पीकर भी उतर चुके हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी देश पर संकट आया, राहुल गांधी विदेश भागते हैं। कांग्रेस ने आतंकवाद, नक्सलवाद और भ्रष्टाचार जैसे संकट दिए हैं। कोरोना संकट में भी कांग्रेस कहीं नजर नहीं आई, जबकि बीजेपी के कार्यकर्ता जनता की सेवा में थे। 


योगी ने कहा कि कांग्रेस को वोट देकर पाप के भागीदार नहीं बनना चाहिए। उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले गरीबों तक 100 पैसे में से 15 पैसे ही पहुंचते थे, लेकिन अब जनधन एकाउंट्स के जरिए 100 प्रतिशत लाभार्थी को सीधे पैसा पहुंच रहा है।


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 12 साल पहले दिल्ली से चंडीगढ़ आने में 10 घंटे लगते थे, लेकिन अब यह दूरी 3 घंटे में तय हो जाती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबों, वंचितों को बिना किसी भेदभाव के दिया गया है, जिससे भारत का सम्मान बढ़ा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu