ग्वालियर में हनीट्रैप का खुलासा: तलाकशुदा महिलाओं ने व्यापारी को बनाया शिकार, पुलिस भी रह गई दंग




मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर हनीट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें दाल बाजार के एक व्यापारी को दो तलाकशुदा महिलाओं ने फंसाकर ब्लैकमेल किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिल्पी और प्रियंका नाम की इन दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। 

ग्वालियर एएसपी निरंजन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों महिलाएं तलाकशुदा हैं और आर्थिक तंगी के चलते इस गोरखधंधे में शामिल हुईं। इस गिरोह का सरगना जितेंद्र शर्मा, पप्पू और राजवीर अभी भी फरार हैं। पुलिस का मानना है कि करीब 6-7 महीने पहले एक शादी में व्यापारी और इन महिलाओं की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद से वे संपर्क में थे। 

गौरतलब है कि प्रियंका ने व्यापारी से वॉट्सएप पर बातचीत शुरू की और उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। योजना के अनुसार, प्रियंका ने व्यापारी को समाधिया कॉलोनी बुलाया, जहां गिरोह के अन्य सदस्यों ने उसे न्यूड कर उसका वीडियो और फोटो खींच लिया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर सोने की चैन, दो अंगूठी और एटीएम से 1 लाख रुपये निकलवा लिए।

पुलिस के अनुसार, इस घटना के बाद व्यापारी ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पूछताछ में पता चला कि शिल्पी ने व्यापारी को बुलाने के लिए प्रियंका को 10,000 रुपये दिए थे। अभी तक व्यापारी की चैन और अंगूठी बरामद नहीं हुई हैं और सभी आरोपियों के मोबाइल बंद हैं। 

पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की सच्चाई आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। यह भी तब ही पता चलेगा कि इस गिरोह ने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ