कप्तान के पुलिस कर्मियों से बदमाश की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, एक गिरफ्तार, बड़ी लूटपाट का भी हुआ खुलासा




जौनपुर ब्यूरो,, सुनील मिश्रा


जौनपुर। जिले के जाबांज एंव तेजतर्रार कप्तान डा. अजय पाल शर्मा के पुलिस कर्मियों के साथ बदमाशों की हुए मुठभेड़ में एक बदमाश धराया तो एक बड़ी लूटपाट का हुआ अनावरण। बताते चलें कि थाना मीरगंज की पुलिस ने बीते 10 जून को गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हुई लूट काण्ड का खुलासा एक लुटेरा को गोली मारकर लंगड़ा बनाने के साथ करते हुए लूट के माल की बरामदगी का दावा किया है। साथ ही दो लुटेरो के खिलाफ विधिक कार्यवाई करते जेल भेज दिया गया है साथ ही घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बयान जारी किया है कि विगत 10 जून को सुजानगंज के स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूट की घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा लगायी गयी पुलिस टीम थानाध्यक्ष मीरगंज और थानाध्यक्ष बरसठी द्वारा बीती रात को बरसठी और मीरगंज की सीमा पर स्थित तकतैया पुलिया के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आते दिखे पुलिस ने रोको तो बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जो एक बदमाश के वायें पैर में लगी उसे गिरफ्तार किया गया उसकी शिनाख्त करन चौहान पुत्र राम उजागिर चौहान निवासी ग्राम मोलनापुर थाना मीरगंज के रूप में हुई इसके पास से 1 किग्रा 142 ग्राम चांदी के जेवरात सहित 32 बोर का कट्टा और कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद करने का दावा पुलिस ने किया है।



मुठभेड़ के दौरान मौके से भाग रहे दूसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़कर पकड़ा जिसकी शिनाख्त रोहित यादव निवासी कटाहित खास थाना मछलीशहर के रूप में हुई इसके पास से 350 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद करने की बात अधिकारी ने बताया है। तीसरे बदमाश को फरार होने की बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा कि उसकी शिनाख्त  योगेश यादव पुत्र भोलानाथ यादव निवासी बभनियांव थाना मीरगंज के रूप में हुई है जल्द वह भी गिरफ्तार हो सकेगा। अधिकारी ने बयान में कहा कि घायल बदमाश को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया और दूसरे के विरुद्ध विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि करन चौहान थाना मीरगंज का टाप टेन का अपराधी है और गिरफ्तार दूसरे बदमाश रोहित यादव के उपर भी आधा दर्जन अपराधिक मुकदमे है जबकि फरार बदमाश के खिलाफ भी पांच मुकदमे मीरगंज थाने में दर्ज है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ