जनपद जौनपुर के शिक्षकों ने कुशीनगर में बढ़ाया मान



इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट

बेसिक शिक्षा विभाग कुशीनगर एवं मिशन शिक्षण संवाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रादेशिक शैक्षिक उन्नयन विमर्श कार्यशाला में  बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले में पूरे प्रदेश से 300 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जनपद जौनपुर से मिशन शिक्षण संवाद के  अनमोल रत्न शिक्षक श्री वीरेन्द्र प्रताप यादव केराकत जिन्होंने विद्यालय के छात्रों को कराटे में राष्ट्रीय स्तर तक व विद्यालय को उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया। शिक्षकों में व्याप्त साहित्यिक विचारों को काव्यधारा के माध्यम से समाज को संदेशित करने हेतु रमेश यादव "राही" महराजगंज एवं शिक्षा में नवाचार करने वाले शिक्षक शिवम् सिंह को सम्मानित किया गया। टीम मिशन शिक्षण संवाद जनपद जौनपुर के जिला संयोजक शिक्षक राजेश कुमार उपाध्याय ने बेसिक शिक्षा के उत्थान के लिए ऐसे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने  जनपद के शिक्षकों को एक दूसरे से प्रेरित होकर कार्य करने का आह्वान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ