जौनपुर में तीन तलाक के बाद हलाला के नाम पर देवर ने किया रेप, आरोपी गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां तीन तलाक के बाद हलाला के नाम पर देवर ने पीड़िता से कथित तौर पर बलात्कार किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव की रहने वाली लड़की की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से अबूहुरैरा उर्फ फैसल से इसी साल अप्रैल में हुई थी। शादी में विदाई के समय उपहार और नकदी दी गई थी, लेकिन ससुराल पक्ष इससे संतुष्ट नहीं था।

महिला का आरोप है कि ससुराल वालों की असंतुष्टि के चलते उसके पति ने उसे तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कह कर तलाक दे दिया। इसके बाद महिला से हलाला करने का दबाव बनाया गया। रिश्तेदारों के समझाने के बावजूद ससुराल के लोग अपनी जिद पर अड़े रहे। साजिश के तहत देवर मुरस्लीन ने हलाला के नाम पर महिला के साथ बलात्कार किया। इसके बाद भी ससुराल वालों ने महिला को स्वीकार नहीं किया।

पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर जौनपुर के शहर कोतवाल मिथलेश कुमार मिश्रा से मदद मांगी। उनकी कहानी सुनकर कोतवाल ने तुरंत कार्रवाई की और पति अबूहुरैरा, सास चंदा, ननद शमा, जेठानी राबिया बानो, जेठ सद्दाम, और देवर मुरस्लीन समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। मुरस्लीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

इस घटना ने एक बार फिर तीन तलाक और हलाला के नाम पर महिलाओं के शोषण की गंभीरता को उजागर किया है। केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कड़े कानून के बावजूद ऐसी घटनाओं का सामने आना चिंताजनक है। 

जौनपुर पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में पूरी सख्ती से कार्रवाई करेगी और दोषियों को कानून के अनुसार सजा दिलाएगी। इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है ताकि महिलाओं को इंसाफ मिल सके और इस प्रकार के अत्याचारों से बचाया जा सके।

एजेंसी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ