मछलीशहर: लेखपाल की चौंकाने वाली कार्रवाई, बंजर खाते की जमीन से अतिक्रमणकारियों को हटाया गया



मछलीशहर, जौनपुर: ग्राम सभा की बंजर खाते की जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराते हुए लेखपाल ने दिखाई सख्ती।

इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट

मछलीशहर, जौनपुर के सिउरा गांव में बंजर खाते की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। खाता संख्या 590/0.150 की जमीन पर लोलारख दूबे पुत्र दंगल दूबे द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था। ग्रामीणों ने इस मुद्दे की जानकारी उपजिलाधिकारी राजेश कुमार को दी, जिन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए एक राजस्व टीम का गठन किया।

मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने लेखपाल अंबिका गौतम और जयशंकर यादव के नेतृत्व में जमीन को कब्जा मुक्त कराया। लोलारख दूबे को सख्त हिदायत दी गई कि वह तुरंत प्रभाव से बंजर खाते की जमीन पर से डाली गई मिट्टी को हटाए और भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करे।

इस कार्रवाई के दौरान ग्राम प्रधान शैलेन्द्र सरोज, पूर्व प्रधान अजय मिश्रा, और अन्य ग्रामवासी जैसे शेषमणि, रामआसरे, देवीलाल, कमलेश, जोखन, और शिवशंकर यादव मौजूद रहे। लेखपाल ने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में कोई भी बंजर खाते की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ