प्रेम प्रसंग में उन्नाव में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने किया मामला दर्ज



उन्नाव, 14 जून: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में प्रेम प्रसंग के चलते एक 22 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना गंगाघट थाना क्षेत्र के बसधना गांव की है, जहां शुक्रवार को आशीष नामक युवक को उसकी प्रेमिका ने मिलने बुलाया था। 


घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस के अनुसार, आशीष का प्रेम प्रसंग उदाखेड़ा गांव की एक युवती से चल रहा था। जब आशीष अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा, तो लड़की के परिजनों ने दोनों को आपस में बात करते देख लिया। परिजनों ने युवक को घेर कर लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसे अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए।


ग्रामीणों से सूचना मिलने पर लड़के के परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल आशीष को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। मृतक के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस घटना की जांच में जुटी है।


उन्नाव में इस दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ