अखिलेश यादव के नेता प्रतिपक्ष के फैसले पर मायावती का हमला: 'पीडीए को गुमराह किया'



बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव पर पीडीए को गुमराह करने का आरोप लगाया और ब्राह्मण समाज की उपेक्षा की बात कही।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। मायावती ने अखिलेश यादव द्वारा माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि सपा मुखिया पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। 

मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव में संविधान बचाने की आड़ में पीडीए का वोट लेकर अब उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा में नजरअंदाज कर दिया गया है। मायावती ने विशेष रूप से ब्राह्मण समाज का उल्लेख करते हुए कहा कि सपा और भाजपा दोनों ही सरकारों में इस समाज का उत्पीड़न और उपेक्षा हुई है, जो किसी से छिपी नहीं है। 

मायावती ने दावा किया कि सपा में केवल एक जाति विशेष को तवज्जो दी जाती है, जबकि अन्य जातियों और वर्गों को अनदेखा किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि ब्राह्मण समाज का विकास और उत्थान सिर्फ बसपा सरकार के दौरान ही हुआ है और इसलिए सभी को सावधान रहने की जरूरत है।

मायावती के इस बयान ने राजनीति में हलचल मचा दी है और सपा को जवाब देने पर मजबूर कर दिया है। 

इस प्रकार, मायावती ने अखिलेश यादव के फैसले पर सवाल उठाते हुए सपा के वोट बैंक पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ