अनिल कुमार पांडेय बने पांचवीं बार MDRT: ग्रामीण क्षेत्र से मिली बड़ी उपलब्धि

 

इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट

मछलीशहर, जौनपुर - स्थानीय मछलीशहर कस्बे स्थित एक होटल में भारतीय जीवन बीमा निगम मुंगरा बादशाहपुर की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में अनिल कुमार पांडेय को लगातार पांचवीं बार एमडीआरटी (मिलियन डॉलर राउंड टेबल) बनने पर सम्मानित किया गया। अनिल कुमार पांडेय शाखा के इतिहास में पहले एमडीआरटी और पहले गैलेक्सी क्लब मेंबर हैं। एमडीआरटी का सम्मान प्राप्त करने वाले अभिकर्ताओं को हर साल भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से अमेरिका में आयोजित कॉन्फ्रेंस में भाग लेने का मौका मिलता है।

समारोह में सीनियर ब्रांच मैनेजर महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, "शहरी क्षेत्र में एमडीआरटी और गैलेक्सी क्लब मेंबर होना सामान्य बात हो सकती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।" उन्होंने इस अवसर पर अनिल कुमार पांडेय की मेहनत और समर्पण की सराहना की। 

विकास अधिकारी पीवी कुमार ने अन्य अभिकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी को मेहनत कर ऊंचा मुकाम हासिल करना चाहिए। इस अवसर पर सहायक शाखा प्रबंधक आनंद कुमार, शाखा प्रबंधक विवेक टंडन और दर्जनों अभिकर्ता उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ