बरेली: भीम आर्मी का थाना बिथरी चैनपुर घेराव, दलित युवक की झुलसने पर JE और लाइनमैन पर मुकदमा दर्ज



बरेली में भीम आर्मी का थाना घेराव, दलित युवक के करंट लगने पर JE वीरू सिंह और लाइनमैन चोखेलाल पर मुकदमा दर्ज। जानें पूरी खबर।

बरेली से संवाददाता शानू की रिपोर्ट

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने थाना बिथरी चैनपुर का घेराव कर JE वीरू सिंह और लाइनमैन चोखेलाल पर मुकदमा दर्ज कराया

बरेली: बरेली के थाना बिथरी चैनपुर के ग्राम उड़ला जागीर में 11 जुलाई 2024 को 11000 वोल्टेज की लाइन से करंट लगने के कारण दलित युवक जसमहेद्र बुरी तरह झुलस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे की वजह से गांव में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों और भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने मिलकर थाना बिथरी चैनपुर का घेराव किया और JE वीरू सिंह और लाइनमैन चोखेलाल की लापरवाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।


भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष विकास बाबू एडवोकेट, 123 बिथरी चैनपुर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी तौफीक प्रधान, पूर्व प्रत्याशी सुशील गौतम, जिला प्रभारी सुरेश चंद्र बौद्ध और अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण इस घेराव में शामिल रहे। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


घटना के बाद पुलिस ने JE वीरू सिंह और लाइनमैन चोखेलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलता, वे अपनी आवाज उठाते रहेंगे। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच निष्पक्ष और त्वरित होगी। 


इस घटना ने बरेली में प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय लोगों में भारी रोष उत्पन्न किया है। भीम आर्मी की सक्रियता और जनता का समर्थन इस मामले में न्याय की उम्मीद जगा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ