बरेली: दलित युवती की निर्मम हत्या, भीम आर्मी का विरोध प्रदर्शन और न्याय की मांग



संवाददाता शानू की रिपोर्ट

बरेली के सरदारनगर में दलित युवती की निर्मम हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। थाना हाफिजगंज के ग्राम सरदारनगर में मोनू गुप्ता, उसकी पत्नी और भाइयों ने युवती का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। 

घटना की सूचना पर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी सुबह ही पीड़ित परिवार के गांव सरदारनगर पहुंचे। भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष विकास बाबू ने सीओ नवाबगंज को बुलाकर तीन प्रमुख मांगें रखीं:

1. सभी अपराधियों की दो दिनों में गिरफ्तारी।

2. थाना हाफिजगंज के सभी पुलिसकर्मियों की तत्काल बर्खास्तगी।

3. पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा।


भीम आर्मी ने चेतावनी दी कि यदि दो दिनों में मांगे पूरी नहीं होतीं, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मृतका लक्ष्मी के परिवार को समझाकर उनका अंतिम संस्कार कराया गया और न्याय दिलाने का वादा किया गया।


इस दौरान भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष विकास बाबू, बिथरी चैनपुर विधानसभा प्रभारी तौफीक प्रधान, पूर्व प्रत्याशी सुशील गौतम, मंडल मीडिया प्रभारी आकाश सागर, पीलीभीत जिला अध्यक्ष सौरभ भारतीय, जिला प्रभारी सुरेश चंद बौद्ध, मंडल प्रचारक विनय सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सैम मैसी, तहसील अध्यक्ष सुरजीत गौतम, आजम अली, जान मोहम्मद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ