संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ चुनौती बना हिंद टॉकीज के पीछे रोड पर अतिक्रमण, दुकानदार अतिक्रमण न हटाने की जिद पर अड़े है, सड़क पर लगा रहता है लंबा जाम। जानकारी के अनुसार नगर निगम शहर को जाम से मुक्त करने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। जिसने चौराहे, सड़के, नाले और फुटपाथ पर जिसने भी कब्जा कर लिया है, उन जगहों पर बरेली निगम की टीम उसकी नकेल कस रही है। आपको बताते चलें की हिंद टॉकीज के पीछे पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन के विश्व मानव ऑफिस कार्यालय के पास वाली रोड को कब्जा मुक्त कराना निगम के लिए चुनौती बन गया है। दुकानदारों का कहना है कि लाखों करोड़ रुपए लगाकर कार पार्ट्स का व्यापार कर रहे हैं ऐसे में कोई कार को सही करने आएगा तो कहां खड़ा करेंगे। दुकानदारों का कहना है कि अगर उनके खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई की गई तो हम रोड को बंद कर धरना देने को तैयार है। आपको बताते चलें कि नगर निगम ने 1 एक साल पूर्व चौराहों पर सड़कों पर लाल निशान लगाए थे, लेकिन इन निशान को लगाने से कोई फायदा नहीं मिला। एक दिन दो दिन दुकानदार रोड और चौराहे पर नहीं दिखे। उसके बाद फिर से दुकानें लग गई थी। इसके साथ ही हिंद टॉकीज रोड पर लगाए गए निशान से नगर निगम को चुनौती मिल गई। निशान लगाने के बाद दुकानदारों में नगर निगम के प्रति आक्रोश पैदा हो गया था उसके बाद सभी दुकानदार पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन से मुलाकात एवं शिकायत कर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपने पहुंच गए थे। वहीं अगले दिन दुकानदारों ने रोड को बंद कर दिया, और अपनी-अपनी दुकानें बंद कर फुटपाथ पर ही बैठ गए थे कुछ घंटे रोड बंद करने के बाद पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद उसके बाद दुकानदारों रोड बंद करने के बाद खोल दिया। उसके बाद दुकानदारों में यह बात बनी की नगर निगम की ओर से कभी भी किसी भी तरह कोई कार्रवाई होती है तो रोड को बंद कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। हिंद टॉकीज रोड का अतिक्रमण नगर निगम के लिए आज चुनौती बना हुआ है।
इस विषय में जब इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि व्यापारियों ने लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर अपने व्यापार करने के लिए समान खरीदा है। जिसे उनकी रोजी-रोटी चलती रहे। रही बात अतिक्रमण की तो उसके समस्या का समाधान करने के लिए हम उच्च अधिकारियों से बात कर समाधान निकालेंगे जिसे आने जाने वाली राहगीरों, मोटरसाइकिल एवं कार सवार चालकों को कोई दिक्कत परेशानी ना हो।
0 टिप्पणियाँ