भाजपा नेता ने दी धमकी: "नहीं सुनी गई बात तो 15 दिन में अपनाऊंगा मुस्लिम धर्म"



बरेली में भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल ने शस्त्र लाइसेंस निरस्त होने पर फेसबुक पर मुस्लिम धर्म अपनाने की धमकी देकर खलबली मचा दी।

बरेली में भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने शस्त्र लाइसेंस निरस्त होने पर फेसबुक पर ऐसी पोस्ट डाली, जिससे राजनीतिक हलचल मच गई है। उन्होंने पार्टी विधायकों और सांसदों पर साथ नहीं देने का आरोप लगाते हुए 15 दिन के अंदर मुस्लिम धर्म अपनाने की धमकी दी है। 


भाजपा नेता ने फेसबुक पर लिखा, "मैं 1988 से भाजपा का सिपाही हूं। निर्दोष होने के बाद भी सात महीने जेल काटी, और कोर्ट से बरी होने के बावजूद मेरे शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए। बड़े नेता मेरे पास आकर समस्या सुलझाने का वादा करते हैं, पर कुछ नहीं होता।" उन्होंने आगे कहा, "पार्टी के किसी विधायक, सांसद ने मेरी मदद नहीं की। इस घटना से मेरा मन इतना दुखी है कि मैं हिंदू धर्म त्यागकर मुस्लिम धर्म अपनाने पर विचार कर रहा हूं। मेरी सुनवाई नहीं हुई तो 15 दिन के अंदर मुस्लिम धर्म अपना लूंगा।"

फेसबुक पोस्ट वायरल होते ही पार्टी में खलबली मच गई। प्रदीप अग्रवाल का कहना है कि उनकी किसी ने नहीं सुनी, इसलिए यह कदम उठाने पर मजबूर हैं।



2022 में एक जानलेवा हमले में जेल काट चुके प्रदीप अग्रवाल ने कहा था कि उन्होंने परिवार की रक्षा के लिए गोली चलाई थी। हाल ही में डीएम रविंद्र कुमार ने पुलिस रिपोर्ट के आधार पर प्रदीप सहित चार अन्य लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ