भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने ऊर्जा मंत्री से मिलकर विद्युत उपकेंद्र में 10 एमवी का ट्रांसफर लगवाने की करी मांग



फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में विद्युत उपकेंद्र में 10 एमवी का नया ट्रांसफर लगेगा।  इसमें ओवरलोडिंग और ट्रिपिंग से निजात मिलेगी।  जानकारी के अनुसार व्यापार मंडल अध्यक्ष भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने ऊर्जा मंत्री से मिलकर सावन माह में नया ट्रांसफॉर्म लगवाने की मांग की है। भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने ऊर्जा मंत्री को बताया कि मार्च 2024 में उपकेंद्र मे लगाने को 10 एमवी का ट्रांसफार्मर स्वीकृत मिल चुकी है। विभाग के एक्सईएन के साथ एसडीओ अंकित द्विवेदी ने मार्च 2024 में स्वीकृत 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर के स्वीकृत के बावजूद न मिल पाने की समस्या को ट्रिपिंग का कारण बताया कि विभाग के अधिकारी के अनुसार उपकेंद्र पर पांच एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हैं। जो ओवरलोड हो चुके हैं। जिसके कारण सप्लाई नहीं चल पा रही है। अधिकारियों के माध्यम से भेजे गए उपकेंद्र उच्चीकरण के प्रस्ताव को लेकर भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने लखनऊ में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के कार्यालय में संपर्क कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया। उनके मुताबिक ऊर्जा मंत्री ने संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द स्वीकृत 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर को लगवाने के निर्देश दिए हैं। जिसे (नगर) कस्बे के उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिल जाएगी। 

बरेली से संवाददाता डॉ मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ