एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: झपकी आने से स्लीपर बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 2 की मौत, 100 से अधिक घायल



लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर झपकी आने से स्लीपर बस ने ट्रक में टक्कर मारी, 2 की मौत और 100 से अधिक यात्री घायल।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार आधी रात को भीषण हादसा हो गया। एक निजी स्लीपर बस, जिसमें 150 यात्री सवार थे, आगे चल रहे बालू लदे ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में चालक इरफान और एक यात्री रामदेव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक यात्री घायल हो गए। 


फिरोजाबाद के नगला खंगर क्षेत्र के किमी संख्या-59 पर यह दुर्घटना हुई। हादसे के समय चालक को झपकी आ गई थी, जिससे बस अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। हादसे के तुरंत बाद एक्सप्रेसवे पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।


घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय और सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद यूपीडा की टीम ने हाइड्रा की मदद से क्षतिग्रस्त बस को एक्सप्रेसवे से हटाया और यातायात सुचारू किया। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।


घायलों में फिरोज, शहनाज, सफिया, साहिल, आबिदा, हंसराज, सपना देवी, उमेश गोस्वामी, रियाज, राजा बाबू, पप्पू, अरशद, अंजू देवी, जवाहरलाल मौर्य, रामू, साईजहां, आयना, किशन कुमार, मायाराम, सुरेश, अनिल, अभिषेक, संतोष कुमार, सत्यनारायण, कृष्ण कुमार, अयोध्या प्रसाद और आकाश कुमार शामिल हैं। इनमें से फिरोज की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ