फतेहगंज पश्चिमी में नई जेसीबी मशीन से नालों की सफाई और अतिक्रमण हटाने का अभियान



फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत ने नई जेसीबी मशीन से नालों की सफाई और अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया।

फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत ने कस्बे की साफ-सफाई और अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए नई जेसीबी मशीन खरीदी है। चेयरमैन इमराना बेगम और उनके पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू भाई ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर जेसीबी मशीन का पूजन किया। इस अवसर पर नगर पंचायत स्टाफ और सफाई कर्मचारियों को मिठाई भी वितरित की गई।

कस्बे में नालियों में भरी गंदगी और ओवरफ्लो की समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। बरसात के दिनों में सड़कों और घरों में गंदा पानी घुसने की समस्या को हल करने के लिए यह मशीन खरीदी गई है। चेयरमैन इमराना बेगम ने बताया कि गहरी नालियों की सफाई में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए यह मशीन उपयोगी साबित होगी। इसके साथ ही, जगह-जगह फैले अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा।

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम, जेई सरोज कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेश सिंह, दिनेश सिंह, जगदीश प्रसाद शर्मा, जयप्रकाश, सभासद प्रदीप गुप्ता, शराफत हुसैन, मोहम्मद तसलीम उर्फ टिंकू भाई, डॉ मोइन उद्दीन, अबोध सिंह, मोनू ठाकुर, जाकिर हुसैन आदि उपस्थित रहे।

इस नई पहल से कस्बे की सफाई व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है और अतिक्रमण हटाने के अभियान को भी बल मिलेगा। 

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ