गौशाला को हरा चारा दान कर किसान ने दिखाई समाजसेवा की मिसाल



मछलीशहर। स्थानीय क्षेत्र के कटाहित खास गांव निवासी समाजसेवी और किसान पं. डॉ. त्रिपुरारी प्रसाद शुक्ल ने सराययूसुफ गौशाला के लिए एक अनुकरणीय कदम उठाया। उन्होंने गौपालक दिनेश यादव को बुलाकर अपने खेतों से हरा चारा कटवाकर गौशाला भिजवाया। शुक्ल जी ने लोगों से अपील की कि वे भी सूखा चारा, हरा चारा, और भूसा गौशाला में दान करें और गौमाता की सेवा से पुण्य लाभ प्राप्त करें।

डॉ. त्रिपुरारी प्रसाद शुक्ल के पुत्र ज्योतिष मर्मज्ञ पं. देवेश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि गाय माता की सेवा करना सभी का परम धर्म और कर्तव्य है। यदि वास्तव में सनातन धर्म की रक्षा करनी है तो गौमाता की सेवा भी करनी होगी। इस अवसर पर मालती देवी, देवेश प्रसाद शुक्ल, सौम्या शुक्ला और गणेश शुक्ल भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ