पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन की पैरवी और कोशिश से मीरगंज तहसील में स्थापित होगा ग्राम न्यायालय और मुंसिफ कोर्ट

 हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति और जिला जज व जिलाधिकारी ने मीरगंज तहसील का किया निरीक्षण।


संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _ बरेली के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन की कोशिश और पैरवी लाई रंग, मीरगंज तहसील मुख्यालय पर ग्राम न्यायालय होगा स्थापित। इसी सिलसिले में उच्च न्यायालय न्याय मूर्ति सिद्धार्थ वर्मा ने जिला जज विनोद कुमार, डीएम रविन्द्र कुमार के साथ सुबह लगभग 10 बजे मीरगंज तहसील परिसर और कृषि प्रसार भवन की मौजूदा स्थिति को घूम फिरकर  देखा। और मौका मुआयना किया, बार एसोसिएशन प्रतिनिधि मंडल के सुझाव पर वरिष्ठ अधिकारी तहसील के तृतीय तल का निरीक्षण करने पहुंचे। भवन पर ताला लगा होने से अंदर की स्थिति को नहीं देख पाए। मौजूद तहसील अधिकारियों ने बताया कि चाबी नहीं है। संबंधित कर्मचारी छुट्टी पर है। ऐसा सुनकर कृषि प्रसार भवन की छत पर हाई कोट के न्यायमूर्ति और जिला जज व जिलाधिकारी ने लोहे की सीढ़ी से चढ़कर छत का लिंटर को देखा। इसके बाद जिला जज के कोर्ट मैनेजर शीतल प्रसाद को तहसील पर ही इस निर्देश के साथ छोड़ा कि भवन खुलने पर स्पष्ट रिपोर्ट तैयार कर आज ही प्रस्तुत करें। निरीक्षण के समय सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, मीरगंज एसडीएम तृप्ति गुप्ता और तहसीलदार डॉ विशाल कुमार शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।                       

आपको बताते चलें कि मीरगंज बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीयों एवं वकीलों और प्रमुख समाजसेवियों ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, सांसद से मीरगंज तहसील में ग्राम न्यायालय एवं मुंसिफ कोर्ट खोले जाने की मांग की थी। इस संबंध में वकीलों ने पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन से मुलाकात कर पैरवी करने की गुजारिश की। उसके बाद पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन जो कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के वकील भी हैं उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी के साथ ग्राम न्यायालय और मुंसिफ कोर्ट खोले जाने संबंध में जी तोड़ मेहनत और लगन के साथ लंबी पैरवी और भाग दौड़ की उसका  नतीजा अब आने लगा है। अब जल्द ही मीरगंज तहसील में ग्राम न्यायालय स्थापित होगा। 



इस संबंध में पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने बताया कि लंबे समय से मीरगंज तहसील में बार एसोसिएशन एवं वकीलों द्वारा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ग्राम न्यायालय और मुंसिफ कोर्ट खोले जाने की मांग की जा रही थी। हमने कोशिश कर मीरगंज तहसील में ग्राम न्यायालय और मुंसिफ कोर्ट खोले जाने की मांग की। जिसे मंजूर कर लिया गया है अब जल्दी मीरगंज तहसील में ग्राम न्यायालय खुल जाएगा। अब ग्रामीण क्षेत्र के पीड़ितों के लिए बरेली न्यायालय कोट में नहीं आना पड़ेगा। अब वहीं पर उनकी सुनवाई होगी और वही उनकी समस्या का समाधान भी होगा। मीरगंज तहसील में ग्राम न्यायालय खुलने की खुशी में वकीलों ने खुशी का इजहार कर पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी। बधाई देने वालों में मुराद बेग एडवोकेट, राकेश गंगवार एडवोकेट, अंकित सिंह एडवोकेट, यशेंद्र सिंह एडवोकेट, धारा सिंह एडवोकेट, सुरेंद्र पांडे एडवोकेट, इफ्तिखार अंसारी एडवोकेट एवं प्रमुख समाजसेवी डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, डॉक्टर मनोज शर्मा, नरेश ऐरन, बरेली लोकसभा चुनाव प्रभारी रहे विपुल गुप्ता, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन आदि लोगों ने फूल माला पहनकर मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने वकीलों को आश्वासन दिया है कि हम पुनः भरपूर कोशिश कर मीरगंज तहसील में मुंसिफ कोर्ट भी खोले जाने मांग करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ