हाथरस हादसा: अखिलेश यादव बोले - योगी सरकार की गिरफ्तारी नीति एक षड्यंत्र, न्यायिक जांच की मांग



समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाथरस हादसे में हो रही गिरफ्तारियों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि योगी सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए इन गिरफ्तारियों का सहारा ले रही है। अखिलेश यादव का कहना है कि ये गिरफ्तारियां स्वयं में एक षड्यंत्र हैं और इनमें न्यायिक जांच होनी चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि यूपी सरकार छोटी-मोटी गिरफ्तारियां दिखाकर अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश कर रही है। 

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर भाजपा सरकार इस आयोजन से अपना संबंध नहीं मानती तो उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि घटना स्थल से दूर लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें दोषी ठहराने की तैयारी की जा रही है, जो अपने आप में षड्यंत्र है। इस मामले में न्यायिक जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि इससे भाजपा सरकार का असली चेहरा सामने आएगा। यादव ने बताया कि घटना में शोषित और पीड़ित वर्ग के लोग अधिक प्रभावित हुए हैं, और सरकार का ध्यान इनकी तरफ सबसे पहले जाना चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ