जानकी देवी इंटर कॉलेज में कारगिल दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बा फतेहगंज पश्चिमी  में जानकी देवी इंटर कॉलेज में शहीदों को  श्रद्धांजलि देने के बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये उसके बाद स्कूल परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।  जानकारी के अनुसार 26 जुलाई को जानकी देवी इंटर कॉलेज में कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, आर्मी के  कप्तान डॉक्टर आरके भारद्वाज, प्रधानाचार्य राम सजीवन पांडे, अध्यापकों शिक्षकों ने एवं छात्र-छात्राओं और देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद स्कूल छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, आर्मी के डॉक्टर कैप्टन आर के भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, भाषण, कविताओं और नृत्य, नाटकों के माध्यम से देशप्रेम का संदेश दिया। छात्र-छात्राओं  द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न कार्यक्रमों से स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, शिक्षिकाओं एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने 25 वीं वर्षगांठ पर आयोजित रजत जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहां की आज से 25 वर्ष पहले 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना को खदेड़कर भारतीय तिरंगा फहराया था। तब से प्रतिवर्ष भारतीय 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाती है। इस बस 25 वर्ष पूर्ण होने पर इस दिवस को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कारगिल विजय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिंदगी नारियों परिवारों ने कारगिल युद्ध में अपने परिवार सदस्यों को खोया है आज उन्हें सम्मानित कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।  उसके बाद स्कूल परिसर में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत स्कूल परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य राम सजीवन पांडे एवं कैप्टन डॉक्टर आरके भारद्वाज ने इस अवसर पर सभी छात्रों और शिक्षकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया। कारगिल युद्ध के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कारगिल की भौगोलिक स्थिति, सामरिक स्थित, भारतीय सैनिकों के शौर्य तथा उनकी शहादत पर प्रकाश डाला और बताया कि इस युद्ध को भारतीय थल सेना ने ऑपरेशन विजय, वायु सेना ने ऑपरेशन सफेद सागर तथा हमारी नौसेना ने इसे नाम दिया था ऑपरेशन तलवार। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को न केवल देश के वीर सपूतों के बलिदान का महत्व समझाया गया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक किया गया। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और जोश का माहौल बना रहा और सभी ने इस दिन को यादगार बनाने में अपना योगदान दिया। इस मौके पर कारगिल युद्ध विजय दिवस की 25 वीं वर्ष गांठ पर श्रद्धांजलि देने वालों में रिटायर्ड मेजर बीपी सिंह, क्षत्रिय महासभा के मंडल अध्यक्ष डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह, अध्यापक राहुल तिवारी, रहीम खान, महेंद्र पाल सिंह, शैलेंद्र सिंह, विमल कुमार, महावीर सिंह, दीपक, रमेश, हेमा देवी, उमा देवी, दीप्ति शर्मा, पूरन लाल कश्यप, मुन्ना लाल आदि शिक्षक और स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने श्रद्धांजलि देकर वृक्षारोपण में विशेष सहयोग किया।  इसी तरह यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज में भी कारगिल युद्ध विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर भाजपा विधायक डॉ डीसी वर्मा और स्कूल प्रबंध के रमन जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ