हैरान करने वाला मामला: सरकारी नौकरी की तैयारी कराई, लेखपाल बनते ही बीवी ने छोड़ा पति



झांसी, उत्तर प्रदेश – झांसी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी को सरकारी नौकरी की तैयारी करवाई, उसके सारे खर्च उठाए और जब पत्नी लेखपाल बन गई, तो उसने अपने पति को छोड़ दिया। इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।


नीरज विश्वकर्मा, जो पेशे से बढ़ई हैं, ने दो साल पहले ऋचा सोनी से लव मैरिज की थी। नीरज ने अपनी पत्नी को सरकारी नौकरी की तैयारी करवाई और कोचिंग की फीस भी भरी। जब ऋचा ने 2023 में यूपी लेखपाल की परीक्षा पास की, तो नीरज को उस पर गर्व हुआ। 


जनवरी 2024 में ऋचा कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। जब नीरज अपनी पत्नी को खोजते हुए उसके मायके पहुंचा, तो उसे ससुराल वालों ने लौटा दिया। बुधवार को झांसी कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम नवनियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे, तभी नीरज वहां पहुंच गया।



नीरज ने बताया कि उनकी और ऋचा की मुलाकात 5 साल पहले एक दोस्त के जरिए हुई थी। दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला। 6 फरवरी 2022 को उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली थी। 


नीरज की इस कहानी ने प्रयागराज में सुर्खियों में रहे एसडीएम ज्योति मौर्य के मामले की याद दिला दी है। नीरज अब न्याय की गुहार लगा रहा है और इस मामले में डीएम से उचित कार्रवाई की मांग कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ