कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, मंत्री नंदी के बेटा अभिषेक और बहू डॉ. कृष्णिका घायल, लखनऊ रेफर।
कन्नौज जिले में मंगलवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बेटे अभिषेक और बहू डॉ. कृष्णिका गंभीर रूप से घायल हो गए। तिर्वा थाना क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना के तुरंत बाद, यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कालेज, तिर्वा में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक संसार सिंह के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब अभिषेक और डॉ. कृष्णिका दिल्ली से लखनऊ वापस लौट रहे थे और उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की और मेडिकल कॉलेज जाकर बेहतर उपचार के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ