कांग्रेसियों ने कारगिल शहीद लेफ्टिनेंट पंकज अरोरा के पिता को किया सम्मानित



बरेली _  ज़िला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी के निर्देश आह्वान पर बरेली जिला कांग्रेस कार्यालय और कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में कारगिल विजय दिवस मनाया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। जानकारी के अनुसार 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर आज प्रांतीय आहान पर जिला कांग्रेस कमेटी बरेली के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में कारगिल शहीद लेफ्टिनेंट पंकज अरोरा के पिता श्री श्याम सुंदर अरोरा को  शाल उड़ाकर और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक सकलैनी ने कहा कि कारगिल युद्ध मे शहीद हुए लेफ्टिनेंट पंकज अरोरा जी देश की धरोहर है। कारगिल युद्ध में इन्होंने बहुत ही बहादुरी का परिचय दिया था, और दुश्मन को लोहे के चने चबाने को मजबूर कर दिया था।

आज देश शहीदों को नमन कर रहा है और कारगिल शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है।शहीदों का देश पर कर्ज़ है। इस दौरान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट ने कारगिल युद्ध के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए भारतीय सैनिकों के शौर्य तथा उनकी शहादत पर प्रकाश डाला बताया आज से 25 वर्ष पहले 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना को खदेड़कर भारतीय तिरंगा फहराया था। तब से प्रतिवर्ष भारतीय 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मानते है। इस वर्ष 25 वर्ष पूर्ण होने पर इस विजय दिवस को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कारगिल विजय दिवस की बधाई देते हुए कारगिल युद्ध में शहीद हुए उनके परिजनों परिवार के सदस्यों को सम्मानित कर गौरवान्वित महसूस हो रहा है। 



इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इलियास अंसारी, दिनेश दादा एडवोकेट, जिला महासचिव पाकीजा खान, डॉक्टर मेंहदी हसन, पंडित राज शर्मा, नीतू शर्मा, उल्फत सिंह कठेरिया, सोनू खान, राज नारायण गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ