मिर्जापुर में भयंकर सड़क हादसा, टूरिस्ट बस-ऑटो रिक्शा में भीषण टक्कर: 3 की मौत, 20 घायल



मिर्जापुर में टूरिस्ट बस और ऑटो रिक्शा की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। जानें हादसे की पूरी जानकारी और घायलों की हालत।

मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश में रविवार की सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक टूरिस्ट बस ने ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

यह दुर्घटना विंध्याचल थाने के खम्हरिया दमुआन गांव के सामने सुबह पांच बजे के करीब हुई। मिर्जापुर से प्रयागराज जा रही टूरिस्ट बस ने मालवाहक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए।

ऑटो रिक्शा में सवार लोग कड़े मानिक धाम में दर्शन करने के बाद विंध्याचल दर्शन करने आ रहे थे। हादसे में ऑटो रिक्शा चालक कल्लू चौहान (60), फोटो देवी (52), और रेशमा (28) की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों में प्रिंश डेढ़ वर्ष, हिमांशु (5), मुलायम (40), सुनीता (35), नीतेश (4), मारकण्डेय (40), सोना (35), आदित्य (11), गोलू (12), मंतारा (55), पंचम (18), राधेश्याम (55), जय बहादुर (5), प्रेमा (25), बबुल्ले (32), आशा देवी (48), कविता (18), विजय बहादुर (35), सोमारी (30), और कुंदन (8) शामिल हैं।



पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ