सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मां-बेटी की जोड़ी का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो इतना खूबसूरत है कि लोगों की नजरें इससे हट ही नहीं रही हैं। फिल्म 'सोल्जर' के गाने 'नइयो-नइयो' पर इस मम्मी और उनकी क्यूट डॉल ने शानदार डांस किया है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट 'vijayr_princessesworld' से शेयर किया गया है। वीडियो में शादी के फंक्शन के दौरान 6-7 साल की बच्ची अपनी मम्मी के साथ प्रीति जिंटा के गाने पर बेहतरीन डांस करती नजर आ रही है। बेटी ने ब्लैक फ्रिल वाली फ्रॉक पहन रखी है और मम्मी ने ग्रे साड़ी पहनी है, जिसमें वे प्रीति जिंटा को भी टक्कर दे रही हैं।
दोनों का डांस इतना खूबसूरत है कि बॉलीवुड की हीरोइनों को भी पीछे छोड़ दिया है। वीडियो को 8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 6.6 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में मां-बेटी की जोड़ी की तारीफों के पुल बांध दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, "मां की कार्बन कॉपी है एकदम।" दूसरे ने लिखा, "कंफ्यूज हूं किसे देखूं, दोनों ही इतनी प्यारी हैं।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "सेम टू सेम, एकदम परफेक्ट।"
मां-बेटी की इस जोड़ी ने प्रीति जिंटा के गाने पर शानदार परफॉर्मेंस देकर सबका दिल जीत लिया है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ