सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव, भक्तों का तांता लगा रहा



सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में हर हर महादेव का उद्घोष, भक्तों का तांता लगा रहा। जानें इस श्रावण की महिमा और विशेष महत्व।

इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट

मछलीशहर (जौनपुर) - सावन के दूसरे सोमवार को भी स्थानीय क्षेत्र के शिवालयों में सुबह से ही हर हर महादेव का उद्घोष गुंजायमान रहा। इस बार सावन माह में ही पांच सोमवार पड़ने से भक्तजन इस श्रावण को विशेष मान रहे हैं। सावन के इस दूसरे सोमवार को भी क्षेत्र स्थित दियावा महादेव, पारसनाथ महादेव, शोभनाथ महादेव, गोहकारेश्वर महादेव सहित सभी शिवालयों पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।


सावन माह की महिमा बताते हुए पंडित विपिन पांडेय ने कहा कि इस महीने में जो भी भक्त श्रद्धा से महादेव का जलाभिषेक करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। महिलाओं के लिए सावन माह में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व माना जाता है। सुबह से ही दूर-दूर से आए कांवड़िये भी भगवान शिव को जलाभिषेक करते हुए हर हर महादेव के उद्घोष से मंदिर परिसर को दिन भर गुंजायमान करते रहे।


सावन के सोमवार को शिवालयों में यह भक्ति का माहौल भक्तों के मन में असीम श्रद्धा और विश्वास को और अधिक मजबूत करता है। इस पवित्र महीने में शिव भक्त भगवान शिव की कृपा पाने के लिए विशेष रूप से शिवालयों में जलाभिषेक करने आते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ