जौनपुर, 3 जुलाई: ग्रीष्मावकाश के बाद परिषदीय विद्यालयों में आज से पठन-पाठन की शुरुआत हुई। इस मौके पर विकास खंड बक्शा के उच्च प्राथमिक विद्यालय रन्नो में भव्य प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया।
विद्यालय में प्रवेश करने वाले नव प्रवेशी बच्चों का टीका लगाकर स्वागत किया गया। इस पहल के तहत जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार परियोजना निदेशक श्री जयकेश त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बच्चों का नामांकन, रोली चंदन और माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने बच्चों के साथ केक काटा और शिक्षा के महत्व पर बात की।
प्रधानाध्यापिका प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय में पठन-पाठन की शुरुआत हो चुकी है। इसके अलावा, समर कैंप का भी आयोजन किया गया था, जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया और सभी ग्रामवासी, शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।
Edited by: Akanksha
0 टिप्पणियाँ