स्मार्टफोन पाकर स्मार्ट हुए 600 छात्र-छात्राएं
इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट
बरईपार (जौनपुर): प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत सोमवार को मुनेश्वर महाविद्यालय में वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें 600 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जौनपुर पत्रकार संघ मछली शहर के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि तकनीक के इस युग में स्मार्टफोन छात्रों के लिए पढ़ाई में बेहद मददगार साबित होगा।
उन्होंने छात्रों को इसका सदुपयोग करने की सलाह दी और शिक्षण कार्य को सही दिशा में ले जाने पर जोर दिया। संस्थान के प्रबंधक सुरेंद्र प्रसाद यादव और प्राचार्य डॉ. राजेश यादव ने स्मार्टफोन वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि यहां का युवा समग्र रूप में सक्षम हो। आज के तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किए जा रहे स्मार्टफोन और टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई और रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
उन्होंने छात्रों को स्मार्टफोन का उपयोग केवल अच्छे कार्य और पढ़ाई के लिए करने की सलाह दी। इस मौके पर जयहिंद यादव, शिवशंकर यादव, सुभाष चन्द्र यादव, देवराज यादव, अरविंद यादव सहित संस्थान के कई शिक्षक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ