मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी _ आज कस्बे में मोहर्रम की 10 तारीख पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में आज ताजिये बड़े ही गमजदा माहौल में उठाए गए। कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में मोहर्रम के जुलूस में भारी भीड़भाड़ रही। पुलिस प्रशासन मोहर्रम को लेकर पूरी तरह से अलर्ट दिखा। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात मोहर्रम की 9 तारीख को कस्बे के मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 13 एवं सभी इमामबाड़ों सहित गलियों में सजावट की गई। यहां पूरी रात भीड़ भाड़ रही, इसी दौरान फतेहगंज पश्चिमी की चेयरमैन इमराना बेगम, कल्लू भाई, हारुन चौधरी के द्वारा जगह जगह (सबील) घंटा मीठा शरबत वितरण कराया और मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 13 में लंगड़ भी कराया। आज बुधवार को मोहर्रम की 10 तारीख को सभी ताजिये मोहल्ला अंसारी कपड़ा बाजार में इकट्ठा होने के बाद एक साथ जुलूस के रूप में कपड़ा बाजार से शुरू होकर जमा मस्जिद पर होते हुए लोधी नगर चौराहे पर पहुंचे। वहां पर ठिरिया खेतल और कुरतरा गांव के आये ताजियों का मिलन हुआ। उसके बाद कस्बे के ताजिये लोधी नगर चौराहे से वापस होकर जानकी देवी इंटर कॉलेज, बिजली घर के पास भोले शाह मियां की मजार पर पहुंचकर अपने-अपनी इमामबाड़ों में वापस चले गए। बाकी ताजिए कस्बे और गांव वाले कर्बला ले गए। ताजियों के जुलूस की व्यवस्था संभालने में तमाम लोगों ने अहम भूमिका निभाई।
बेहतर पुलिस व्यवस्था संभालने के लिए हुसैनी कमेटी के अध्यक्ष सभासद शराफत हुसैन और उनकी कमेटी के लोगों ने थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय, चौकी इंचार्ज राजेश रावत, एसएसआई पुष्पेंद्र सिंह को फूलमाला और पगड़ी पहनकर सम्मानित किया। ताजिये निकालने के दौरान नगर पंचायत के पास इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन के द्वारा उनके प्रतिनिधि डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह ने ठंडा मीठा शरबत वितरण कराया। इस दौरान कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी अकील अहमद टाल वाले, एडवोकेट इफ्तिखार अंसारी, नईम अंसारी, बख्तियार अहमद, ताहिर राजा नूरी, नदीम अंसारी, एडवोकेट इमरान अंसारी, सरदार अजहरी, हाजी इतवारी, असद अंसारी, इरशाद हुसैन, आरिफ प्रधान, आकिब सकलैनी, फैजुल अंसारी, मुस्ताक सकलैनी आदि तमाम लोगों का विशेष सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ