यूपी में बाढ़ का कहर: मरीज को चारपाई पर 2 KM ले गए परिजन, चुनाव बहिष्कार के बाद भी हालात जस के तस



उत्तर प्रदेश में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। बरेली में एक मरीज को एंबुलेंस नहीं मिल सकी, इसलिए उसके परिजनों ने उसे चारपाई पर 2 किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंचाया। बरेली के नवाबगंज तहसील क्षेत्र में मरीज बृजेश, जो कि आंध्र प्रदेश में काम करते समय खौलते पानी में गिरकर बुरी तरह झुलस गया था, को इलाज के बाद घर लाया जा रहा था। बाढ़ के कारण रास्ता ठीक न होने से एंबुलेंस मरीज को नौगवा भगवंतपुर में छोड़कर चली गई। उसके परिजन बृजेश को चारपाई पर लेकर गहरे पानी में 2 किलोमीटर तक पैदल चलकर नवाबगंज क्षेत्र के जारपा मोहनपुर स्थित घर ले गए।


जारपा मोहनपुर गांव, जो बरेली जनपद के बॉर्डर पर देवहा नदी के समीप बसा है, बाढ़ के कारण पूरी तरह से प्रभावित है। इस गांव में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। नाराज ग्रामीणों ने 2024 लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी किया था, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। बाढ़ के कारण हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है और ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 


बरेली मंडल के अन्य क्षेत्रों जैसे पीलीभीत और शाहजहांपुर में भी बाढ़ का प्रकोप जारी है। इन क्षेत्रों में बाढ़ के कारण हालात बहुत खराब हो चुके हैं और लोगों को अपने दैनिक जीवन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ