गोरखपुर में फर्जी महिला दरोगा का पर्दाफाश, बिहार से आकर कर रही थी अवैध वसूली



गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक फर्जी महिला दरोगा का पर्दाफाश हुआ है। बिहार के सिवान जिले की रहने वाली रेखा तिवारी, पुलिस की वर्दी पहनकर अवैध वसूली कर रही थी। रेखा तिवारी को गोरखपुर के महाराजगंज इलाके में सरहरी चौकी क्षेत्र के महराजगंज चौराहे से गिरफ्तार किया गया।

रेखा तिवारी ने पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से अवैध वसूली करने का काम शुरू किया था। वह किराये के मकान में रहती थी और आसपास के कस्बों में घूम-घूम कर वसूली करती थी। पुलिस ने रेखा को तब गिरफ्तार किया जब वह महराजगंज चौराहे पर वसूली कर रही थी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

पूछताछ के दौरान, रेखा तिवारी ने बताया कि वह चिलुआताल थाना क्षेत्र में किराये पर रहती थी और पहले मेडिकल कॉलेज के पीछे पिपराइच थाना क्षेत्र में किराये पर थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि रेखा ने यह वर्दी कहां से खरीदी और कितने दिनों से इस धंधे में लगी हुई थी।

रेखा तिवारी को गुलरिहा थाने पर रखा गया है, जहां उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने कितनी बार और कहां-कहां वसूली की है।

इस घटना ने पुलिस की सतर्कता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

आकांक्षा की रिपोर्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ