भाजपा विधायक ने CM योगी पर साधा निशाना, अखिलेश बोले- पीडीए की पॉजिटिव पॉलिटिक्स का कोई जवाब नहीं



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की बदलापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रमेश मिश्रा के बयान ने सियासी भूचाल मचा दिया है। भाजपा विधायक ने अपने वीडियो संदेश में केंद्र सरकार को बड़े फैसले लेने की नसीहत दी है, नहीं तो 2027 में भाजपा सरकार रिपीट नहीं होगी। इस बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए भाजपा की नकारात्मक राजनीति की आलोचना की और कहा कि पीडीए की सकारात्मक राजनीति का भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) सकारात्मक सौहार्द का नया इतिहास लिखने वाली नीति है, जबकि भाजपा की राजनीति शोषण और विभाजन की है। यादव ने भाजपा नेताओं के बीच हड़बड़ाहट का जिक्र करते हुए कहा कि पीडीए ही भाजपा के अंदर-बाहर भगदड़ का कारण बन रहा है।

भाजपा विधायक रमेश मिश्रा ने अपने वीडियो संदेश में यूपी के अधिकारियों की मनमानी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता और जनप्रतिनिधियों की नहीं सुन रहे हैं, जिससे हालात बिगड़ रहे हैं। 



भाजपा के वरिष्ठ नेता मोती सिंह ने भी योगी सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि 42 साल के राजनीतिक जीवन में तहसील और थानों में ऐसा भ्रष्टाचार नहीं देखा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ