अयोध्या गैंगरेप केस: SHO और चौकी इंचार्ज सस्पेंड, आरोपी मोईद खान की संपत्तियों पर शिकंजा



अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप के मामले में योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। पूराकलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को तुरंत कार्रवाई न करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। 


मुख्य आरोपी मोईद खान के घर में बनी भदरसा पुलिस चौकी को भी हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए आरोपी मोईद खान को समाजवादी पार्टी का सदस्य बताया था। 


बीते 30 जुलाई को मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू ने बच्ची को बिस्किट का लालच देकर गैंगरेप किया और इस कृत्य को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड भी किया। मामला तब प्रकाश में आया जब मेडिकल जांच में बच्ची के गर्भवती होने का पता चला। 


इस घटना पर योगी सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया और आरोपी मोईद खान की संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को राजस्व विभाग ने मोईद खान की जमीन की पैमाइश की और अवैध कब्जे की जांच शुरू की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ