बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार: जौनपुर में विशाल विरोध जुलूस, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन



बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जौनपुर में विशाल जुलूस, राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया।


बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार: जौनपुर में सैकड़ों ने किया विशाल विरोध प्रदर्शन।

इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट

जौनपुर, मछलीशहर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जौनपुर के मछलीशहर में हिंदू संगठन के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। हिन्दू रक्षा समिति के बैनर तले आयोजित इस विशाल जुलूस में लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन क्षेत्राधिकारी मछलीशहर को सौंपा। 


हाथों में बैनर और तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने नगर के सरकारी अस्पताल के सामने से शुरुआत करते हुए मुगराबादशाहपुर तिराहे तक रैली निकाली। जुलूस में शामिल लोग जोरदार नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार, हत्याओं, बलात्कारों और मंदिरों के विध्वंस के विरोध में अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे थे। 


हिंदू संगठनों की ओर से यह मांग की गई कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोका जाए। इस विरोध प्रदर्शन में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी रही, जिन्होंने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।


इस मौके पर पुज्य आत्मा नंदी जी महाराज, स्वामी निर्मल शरण जी महाराज, प्रभात जी जिला प्रचारक, रमेश चंद्र मिश्रा विधायक बदलापुर, श्यामशंकर पाण्डेय, राजेश गुप्ता, रवि पटवा और बृजेश पाण्डेय,राजकृष्ण शर्मा,महेंद्र सिंह,इंद्रेश तिवारी,संजीव गुप्ता,रत्नेश दुबे, हरिश्याम पांडेय,कैलाश दुबे,सुरेश मिश्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



ज्ञापन सौंपते समय प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोका नहीं गया, तो वे और भी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Notifications Powered By Aplu