बरेली में भाकियू ने एसडीएम के आग्रह पर तिरंगा यात्रा रद्द की, और किसानों की समस्याओं पर सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। कार्रवाई की मांग।
एसडीएम के समझाने पर भाकियू ने नहीं निकली तिरंगा यात्रा रैली। एसडीएम को दिया सात सूत्रीय ज्ञापन।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली मीरगंज _ भाकियू किसान यूनियन टिकैत के मीरगंज तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान के नेतृत्व में भाकियू किसान तिरंगा मार्च रैली निकालने के लिए हाईवे किनारे उनासी चौराहे पर जमा हुए। उसके बाद किसान ट्रैक्टर तिरंगा रैली यात्रा लेकर शुरू ही हुए थे की मौके पर फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय, सीओ, मीरगंज एसडीएम तृप्ति गुप्ता पहुंच गई उन्होंने किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान एवं भाकियू किसान भाइयों से ट्रैक्टर तिरंगा रैली न निकलने की बात कही और किसानों को बताया कि हाईवे की एक लेन पर कांवड़िया के निकल रहे हैं। और दूसरी लेन पर वाहन निकल रहे हैं। ट्रैक्टर मार्च निकालने से बस में बैठकर सफर कर रहे लोगों को एवं राहगीरों को परेशानी होगी। एसडीएम और अधिकारियों की बात सुनने के बाद तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान और भाकियू से जुड़े किसान तैयार नहीं हुए। एसडीएम के काफी समझाने बुझाने और उनके आश्वासन के बाद यूनियन के अध्यक्ष सुधीर बालियान राजी हो गए और उन्होंने ट्रैक्टर मार्च ना निकलने की बात कही। उसके बाद मीरगंज तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान ने मीरगंज एसडीएम तृप्ति गुप्ता को किसानों से संबंधित समस्याओं को लेकर 7 सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। और बताया कि मनकरी गांव में तालाब में प्रतिबंधित प्रजाति की मछलियों का पालन हो रहा है। मछली पालने वाले तालाब में मांस के अवशेष डाल रहे हैं। जिस तालाब में दुगंध निकलती है। और बताया कि मनकरी गांव से मोहम्मदगंज जाने वाले रास्ते पर गहरे गड्ढे होने के कारण रास्ते पर निकलना दुभर हो गया है। और थाना शाही व मीरगंज थाने में किसानों के ऊपर लगे फर्जी मुकदमे वापस करायें जायें। और मनकरी गांव में 11 हजार वोल्ट की लाइन घरों के ऊपर से गुजर रही है उसे लाइन को वहां से हटाया जाए। एवं किसानों की फसल बर्बाद कर रहे सांडों को तुरंत पकड़वाया जाए।एवं अन्य समस्याओं के बारे में अवगत कराया। भाकियू के मीरगंज तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर बालियान ने एसडीएम तृप्ति गुप्ता से एक सप्ताह में कार्रवाई करने की बात कही और कहां की एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो संबंधित विभाग ऑफिस पर प्रदर्शन कर धरना देने का ऐलान किया।
ज्ञापन देने वालों में जिला महासचिव चौधरी हरवीर सिंह, मीरगंज तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर कुमार बालियान, फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक अध्यक्ष झंडू सिंह गंगवार, संगीता गुप्ता, हरपाल सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव, ठाकुर विजेंद्र सिंह चौहान, ब्लाक अध्यक्ष अब्दुल वाहिद, विशाल पाल, पुष्पेंद्र एडवोकेट, पूरनलाल मौर्य, मंत्री मदन लाल गंगवार, सत्य प्रकाश गुप्ता, जमुना प्रसाद जगदीश प्रसाद, मानसिंह, रामकिशोर, रूप किशोर, शांति देवी अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ