जिला अधिकारी ने मलेरिया डेंगू रोकने को छिड़काव कराने के दिए निर्देश।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ जिला अधिकारी ने फतेहगंज पश्चिमी ब्लाक खंड क्षेत्र के गांव गोहाना में किया निरीक्षण। जानकारी के अनुसार मलेरिया के 38 मामले प्रकाश में आने पर डीएम रविंद्र कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ गुरुवार को शाही क्षेत्र में गोहाना गांव का निरीक्षण किया। डीएम ने गांव के सार्वजनिक कुआं पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश मीरगंज एसडीएम को तृप्ति गुप्ता दिए। मलेरिया व डेंगू की रोकथाम को ग्रामीणों को जागरुक कर एंटी लावा का छिड़काव करने के निर्देश दिए।
आपको बताते चने की गोहाना गांव में गत वर्ष 127 ग्रामीण मलेरिया की चपेट में आए थे। इस वर्ष 38 मामले मिले हैं। वर्तमान में तीन ग्रामीण मलेरिया मलेरिया पॉजिटिव हैं। डीएम ने मलेरिया ग्रस्त निशा के घर पहुंच कर दवाएं देखी। और रोगियों को मच्छरदानी उपलब्ध कराने का निर्देश सीएमओ को दिया।
उसके बाद डीएम रविंद्र कुमार ने कुआं पर अवैध कब्जा करने वाले के मामले में डालचंद के खिलाफ डीएम ने सीओ मीरगंज को फोन का तुरंत मुकदमा दर्ज करने को कहा। डालचंद की उम्र 80 वर्ष होने से राजस्व निरीक्षक हरिद्वारी की तहरीर पर उनके तीनों पुत्र धर्मपाल, गेंदनलाल, लाखन राम के खिलाफ संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निरीक्षण के दौरान सीडीओ जग प्रवेश, सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह, एसडीएम तृप्ति गुप्ता, संचित शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ