बरेली में सट्टा किंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दो फरार



बरेली पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए सट्टा लिखते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि दो फरार।


वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई बरेली किला पुलिस, सट्टा लिखते एक गिरफ्तार दो फरार

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ बरेली के किला थाना क्षेत्र में नवदिया का सट्टा लगाने का एक वीडियो वायरल हुआ था, ये वायरल वीडियो x के मध्यम से बरेली पुलिस के x हैंडल पर पहुंचा। जिस पर एडीजी बरेली जोन ने तत्काल मामले में जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उसके बाद बरेली थाना किला पुलिस ने सट्टा लिख रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जबकि सट्टा लगवाने वाला व्यक्ति आरिफ और उसका मुंशी बाबू फरार हो गया।


जानकारी के अनुसार  बरेली शहर के हर तरफ पहले सट्टा लिखा जाता था। जिसकी लत के शिकार लोग ज्यादा रूपयों के लालच में अधिकतर लोग अपने घरों का खर्चा भूलकर सट्टे के नंबर पर लगाते थे। और इसी कारण उनके घरों में खाने तक के लाले पड़ जाते थे। कुछ लोग तो इसमें इतने मानसिक बीमार हो गए जो पुरे दिन भर और कुछ लोग एक हफ्ते तक सट्टे के नंबरों को देखते थे कि कौन सा नंबर आया और कौन सा नहीं आया, उसके बाद हर हरकतों को देखने के बाद अगले दिन सट्टे के नंबर को लगाते।                           


पीड़ित महिलाओं और प्रमुख समाजसेवियों ने पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से शहर में चल रहे सट्टे की शिकायत की तो। बारिश पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर  पुलिस ने सट्टे पर कठोर कार्रवाई शुरू की और सट्टा लगाने वालों की संपत्तियों को भी कुर्क करने का जब बरेली में अभियान चला और सट्टे में अकूत संपत्ति बनाने वाले लोगों को जेल भेजा गया। तो फिर सट्टा लगाने वालों में खौफ पैदा हो गया। कुछ समय तक बरेली में सट्टा लगवा रहे लोग दहशत में रहे, मगर सट्टे में अंधाधुंध कमाई करने वाले अपने उस मोह को त्याग ना सके। और उन्होंने एक नया तरीका इजाद किया। अब यह लोग पहले की तरह पर्ची ना लिखकर मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए सट्टा लगाते हैं। ऐसा ही एक सट्टा लगाने का वीडियो किला थाना क्षेत्र के नवदिया का सोशल मीडिया , डिजिटल मीडिया न्यूज़ पोर्टल पर वायरल होने के बाद अधिकारियों तक x के माध्यम से पहुंचा। एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बरेली एसएसपी अनुराग आर्य को  कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया , जिसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने बरेली थाना किला पुलिस को वायरल वीडियो की सत्यता जानते हुए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तब थाना किला पुलिस हरकत में आई और नवादिया के सट्टाकिंग आरिफ के घर पर छापेमार कार्रवाई की गई, जिसमें आरिफ के घर से सट्टा लिख रहे अजीज मियां पुत्र नबी हुसैन निवासी सैदपुर हॉकिंस को पकड़ लिया, जबकि सट्टाकिंग आरिफ और उसका मुंशी बाबू अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। मौके से एक कापी बरामद हुई जिस तीन पेजों पर सट्टे के नंबर लिखे हुए थे और दो मोबाइल बरामद हुए जिसमें एक मोबाइल में लॉक लगा हुआ था तथा दूसरे मोबाइल में सट्टे के नंबर व्हाट्सएप के जरिए आरिफ को सेंड किए हुए थे।



सट्टा एक ऐसा कलंक है जिसको लालच के चलते रिक्शा चलाने वाले, रेडी वाले और गरीब तबके के लोग पैसों के लालच में लगाते हैं और उससे भी ज्यादा बर्बादी के कगार पर पहुंच जाते हैं। लोगों के घरों में फांके तक होते हैं । सट्टा लगवाने वालों के खिलाफ एक ऐसे कड़े कानून की आवश्यकता है जिससे कि सट्टा लगवाने वाले ख्वाब में भी इस तरीके का अपराध करने से बाज आएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ