बरेली में पुलिस मुठभेड़ में फरार लुटेरा गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार।
पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा को लगी गोली ,अस्पताल में चल रहा उपचार
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
बरेली -पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान फरार लुटेरा को गिरफ्तार कर लिया है ,आरोपी लुटेरा लूट को घटनाओं को देता था अंजाम ,मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली ,पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती जहां उसका उपचार चल रहा है ,लुटेरा को पकड़ने वाली टीम मे थाना पुलिस के साथ सर्विलांस टीम और एसओजी की टीम भी शामिल रही।
थाना भोजीपुरा क्षेत्र के रिठौरा रोड नवादिया सिंघाई पुलिया के पास देर रात पुलिस गश्त कर रही थी तभी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी कि लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी लुटेरा रास्ते से जा रहा है मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सामने से लूट की घटना के आरोपी रजत उर्फ गुलचम को आते देखा ,पुलिस को देख रजत उर्फ गुलचम भागने की कोशिश करने लगा आरोपी ने पुलिस को खुद का पीछा करते देख पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया ,पुलिस की जवाबी फायरिंग मे रजत के गोली लगने से वो घायल हो गया ,जमीन पर बदमाश के गिरने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा 315 बोर ,दो जीवित कारतूस,एक खोखा कारतूस 315 बोर ,1260 रुपए बरामद किए,पुलिस ने घायल लुटेरा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।
पकड़ने वाली टीम मे इंस्पेक्टर राम रतन सिंह ,प्रभारी सर्विलांस रामगोपाल शर्मा ,प्रभारी एसओजी सुनील कुमार शर्मा , उप निरीक्षक अजीत सिंह ,सुरेंद्र सिंह ,हेड कांस्टेबल प्रशांत कुमार , कांस्टेबल निरंजन सिंह ,रवि कुमार ,रिंकू भाटी,गौरव गौतम,वीशू कुमार शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ