बरेली के बकैनिया गांव में सचिवालय पर अंबेडकर का झंडा उतरने से दो पक्ष भिड़े। दलित समाज ने पलायन की धमकी दी। पुलिस ने धरना समाप्त करवाया।
सचिवालय पर अंबेडकर का झंडा लगाने पर दो पक्ष भिड़े, ग्रामीण बैठे धरने पर।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की ररिपोर्ट
बरेली हाफिजगंज _ गांव बकैनिया में बने ग्राम सचिवालय पर दलित समाज के लोगों ने अंबेडकर का फोटो लगा दिया। और एक झंडा मुख्य द्वार पर लगा दिया। जिस पर जय भीम लिखा था। बाबा साहेब के झंडे को देख एक ही समुदाय के दूसरे पक्ष ने एतराज जताया। दोनों पक्ष तहरीर लेकर थाने पहुंच गए। दलित समाज के लोगों ने दी तहरीर देकर चेतावनी दी कि यदि झंडे को किसी ने उतारा तो हम गांव से पलायन कर जाएंगे। हल्का इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बताया कि अधिकारी के निर्देशानुसार कार्रवाई की जायेगी।
झंडा उतरने पर थाने में धरने पर बैठे ग्रामीण _ शिकायत पर नायब तहसीलदार अरविंद कुमार इंस्पेक्टर क्राइम अनुज सिंह यादव पूरे फोर्स के साथ पहुंचे और सचिवालय पर तिरंगा झंडे के नीचे लगा भीमराव अंबेडकर का झंडा उतरवा दिया। और सभी को जानकारी दी की तिरंगे के नीचे दूसरा झंडा लगा होने से तिरंगे का अपमान होता है। झंडा उतारने से दलित समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। देर शाम कई लोग महिलाओं के साथ थाना हाफिजगंज पहुंचकर धरने बैठ गए। पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ