बरेली में स्कॉर्पियो और ईको की भीषण टक्कर, कई घायल - CNG लीक से बढ़ा खतरा



बरेली के रुकुमपुर गांव के पास स्कॉर्पियो और ईको की टक्कर में कई लोग घायल। CNG लीक से बड़ा हादसा टला, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल किया।

स्कॉर्पियो और ईको गाड़ी में हुई आमने-सामने टक्कर कई लोग हुए घायल।                         

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

बरेली  _ फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव रुकुमपुर के पास बने नेशनल हाईवे पुल के ढाल के पास स्कार्पियो व ईको में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे दोनों गाड़ियों में बैठे लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। और दोनों गाड़ियों को सड़क मार्ग से हटाकर यातायात शुरू कराया। 


फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि आज शनिवार को सुबह लगभग 6 बजे रुकुमपुर गांव से बरेली जाने वाली रास्ते पर ईको गाड़ी नम्बर यूपी 25 सी एक्स 4101और दूसरी गाड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी में आपस में टक्कर हो गई।  जिसमें एक गाड़ी ईको सीएनजी चालित थी। जिसमें सीएनजी लीकेज हो रही थी। मौके पर हमने फायर सर्विस की गाड़ी को बुला लिया। एक्सीडेंट के दौरान नेशनल हाईवे पर जाम लग गया था। हमने क्रेन मंगा कर दोनों गाड़ियों को राष्ट्रीय मार्ग से हटाकर यातायात शुरू कराया।  



इस दौरान घायल हुए व्यक्तियों में ईको गाड़ी के चालक अमरपाल यादव पुत्र वीर सिंह यादव निवासी दीनपुर थाना शहज़ाद नगर जिला रामपुर एवं ईको गाड़ी में बैठे दो अन्य लोगों और दूसरी गाड़ी स्कॉर्पियो में बैठे ज्ञान सिंह व कुलदीप को इलाज हेतु एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ