पुलिस ने जारी किए तीन स्केच |
बरेली में सीरियल किलर का खौफ, पुलिस ने 3 संदिग्धों के स्केच जारी किए। क्या जल्द पकड़ा जाएगा महिलाओं का हत्यारा?
क्या आपने देखे है यह सीरियल किलर, एसएसपी ने जारी किए स्कैच
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इन दिनों महिलाओं के सीरियल किलर को लेकर दहशत है। बीते 14 महीनों में 9 महिलाओं के कत्ल हो चुके हैं और सभी में हत्या का एक पैटर्न देखने को मिला है। इसके चलते पुलिस भी इन मामलों में किसी सीरियल किलर के होने के ऐंगल से इनकार नहीं कर रही है। दो थाना क्षेत्रों के 25 किलोमीटर के दायरे में हुए इन कत्लों ने पुलिस को भी हैरान कर रखा है। आमतौर पर इन हत्याओं का पैटर्न यह रहा है कि सभी महिलाओं को खेत या उसके आसपास दोपहर में मारा गया। इसके अलावा एक समानता यह है कि मारी गईं सभी 9 महिलाओं की उम्र 45 से 65 साल की रही है।
। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस मामले में कहा कि हमारी पुलिस बीते 6 महीने से जांच में जुटी है। हम इन मामलों में सीरियल किलर के ऐंगल से भी इनकार नहीं कर सकते। ऐसा इसलिए क्योंकि सभी हत्याओं का तरीका एक सा है। फिलहाल तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए गए हैं। लंबी जांच के बाद पुलिस को कुछ इनपुट मिला था। इसके आधार पर ही तीन लोगों के स्केच जारी हुए हैं।
आखिरी कत्ल 3 जुलाई को हुआ है, जब 45 साल की एक महिला का शव बरेली के ही ग्रामीण इलाके शाही शीशगढ़ के पास मिला था। नवंबर तक 8 ऐसी हत्याएं हो चुकी थीं। इसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा था और उन्हें हिरासत में रखा था। लेकिन उनके अंदर रहने के बाद भी ऐसी हत्याएं जारी रही हैं। पुलिस का कहना है कि बीते साल नवंबर तक का आंकड़ा लें तो 7 महीने के अंदर ही 8 कत्ल हुए थे, जो किसी सीरियल किलर की ओर इशारा करते हैं। फिर करीब 7 महीने तक शांति रही और 3 जुलाई को एक शव बरामद हुआ है। इससे सीरियल किलर के दोबारा सक्रिय होने की आशंका बढ़ गई है। अब तक हत्यारा पकड़ा नहीं जा सका है। इसके चलते बरेली और आसपास के इलाकों की महिलाओं में खौफ है। पुलिस प्रशासन की ओर से महिलाओं से अपील की जा रही है कि वे खेतों में अकेले न जाएं। वे लोग समूह में जाएं ताकि ऐसी घटनाओं को टाला जा सके।
बता दे एडीजी से लेकर आईजी एसएसपी ने क्षेत्र में कैंप कर ग्रामीणों से बातचीत की और ग्रामीणों से क्षेत्र मे सीसीटीवी कैमरे लगाने की गुजारिश की ,पुलिस की पूरी कोशिश के बाद भी सीरियल किलर अभी तक नही पकड़ा गया है ,अब एसएसपी अनुराग आर्य ने तीन सीरियल किलर के स्कैच जारी किए है ,अब लग रहा है पुलिस जल्द महिलाओ के हत्यारों को पकड़कर जेल भेजेगी।
0 टिप्पणियाँ