बरेली: विधवा के घर लाखों की चोरी, चोरों ने नकद और जेवरात पर किया हाथ साफ



बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में विधवा के घर लाखों की चोरी, चोरों ने नकद और सोने-चांदी के जेवरात चुराकर परिवार को किया स्तब्ध।

नई बस्ती में एक विधवा के घर पर हुई लाखों की चोरी। चोर लाखों के जेवर और नगद रुपये लेकर हुए फरार।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  विधवा के बन्द घर को चोरों ने बनाया निशाना,  चोर विधवा के घर से 1 लाख 25 हजार रुपए नकद और करीब 2 लाख से अधिक कीमत के सोने चांदी के जेवरात, खाना बनाने का बड़ा गैस सिलेंडर लेकर फरार हो गए।  पीड़िता ने थाना पुलिस को भी लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है। 



जानकारी के अनुसार मिली कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला नई बस्ती वार्ड नंबर 11 निवासी विधवा ओमवती पत्नी हरिराम ने  थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बुधवार 28 अगस्त को अपने दो बेटों राजेश, राजकुमार और लड़की नीलम को लेकर पूरे परिवार के साथ अपने घर में ताला लगाकर अपनी बहिन के यहां बरेली जोगी नवादा दावत में गई थी। और उनका एक लड़का (बेटा) दिनेश शेरगढ़ मेला करने गया था। शुक्रवार को 30 अगस्त को वह अपने घर वापस लौटी तो घर के बाहर में मेन गेट पर लगा ताला लगा था। ताला खोल कर जब वह अंदर गई तो घर के अंदर दो कमरों के ताले टूटे हुए थे। दोनो कमरों का समान बिखरा पड़ा हुआ था। और बताया कि बक्से में दुकानदारी के करीब सवा लाख रूपये नगद और सोने का हार, कुंडल, चांदी का कमरबंद, जेवरी, बिछुआ, नई साड़ियां करीब दो लाख से अधिक कीमत का समान रखा जो (गायब) चोरी हो गया। यह देख (सभी भौचक रह गए) सभी के होश उड़ गए। चोरों ने खाना बनाने वाला बड़ा गैस सिलेंडर, सिलाई मशीन को भी नहीं छोड़ा उसे भी अपने साथ ले गए। ‌जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि दरअसल मेन गेट की दीवार छोटी है। इसी कारण चोर दीवार कूदकर मकान के अंदर घुस गए थे। और सोने चांदी के जेवरात और नगद रुपए लेकर फरार हो गए।  पीड़िता ओमवती ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है।      



पीड़ित महिला के बच्चों ने बताया कि हम तीनों भाई बाजार में फेनी, पेठा मिठाई बेचने का काम करते हैं। इस बार रक्षाबंधन पर गई दुकान लगाई थी। उसकी बिक्री दुकानदारी के सवा लाख रुपए रखे थे।‌ उन रूपयों से दुकानदारों की देनदारी चुकानी थी।‌ और छोटी बहन की शादी की तैयारी करने के लिए सोने चांदी के जेवरात और नई साड़ियां और कपड़े खरीद कर बक्से में रखे थे। जिसे चोर चुरा ले गए। 

पीड़ित महिला और उसके बेटे की बाइट


चोरों ने खाना बनाने वाला बड़ा गैस सिलेंडर, सिलाई मशीन को भी नहीं छोड़ा उसे भी अपने साथ ले गए। और बताया कि उनके घर में दो बार चोरी हो चुकी है। उन्हें दो लोगों पर चोरी करने का शक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ