शादी न होने से परेशान युवक ने की खुदकुशी की कोशिश, रेलवे ट्रेक पर लेटा



इटावा में शादी न होने की वजह से युवक ने खुदकुशी की कोशिश की। जानें पूरी खबर और इस अनोखे मामले की हर जानकारी।


उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 45 वर्षीय राममिलन, जो बकेवर थाना क्षेत्र के अहेरीपुर पोस्ट के नागला तुला गांव के निवासी हैं, ने अपने ही घरवालों पर शादी न करवाने का आरोप लगाते हुए खुदकुशी की कोशिश की। राममिलन ने दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर जाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन समय रहते ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उनकी जान बचा ली।


रविवार को भरथना के साम्हो रेलवे स्टेशन के पास राममिलन को ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ पाया गया। लोको पायलट की तत्परता से ट्रेन समय पर रुक गई, जिससे राममिलन की जान बच गई। आरपीएफ स्टाफ और अन्य यात्रियों ने राममिलन से पूछताछ की तो यह चौंकाने वाली वजह सामने आई कि शादी न होने के कारण वे आत्महत्या करने आए थे। राममिलन ने बताया कि उनके घरवाले उनकी शादी नहीं करवा रहे हैं, जिसकी वजह से वे अकेला महसूस करते हैं और रातों को नींद नहीं आती।


राममिलन को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना ने सभी को चौंका दिया और चर्चा का विषय बन गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ