संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
मीरगंज _ तहसील मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव चुरई दलपतपुर में अज्ञात चोरों ने एक घर बनाया निशाना, चोरों ने घर घुसकर पूरा घर खंगार डाला और घर में रखी नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव चुरई दलपतपुर निवासी देवेंद्र कुमार की पत्नी जगदेई ने बताया कि मंगलबार की रात्रि दौरान परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद सो गये और वह अपने कमरे में सो गई। कुछ बच्चे गर्मी की वजह से छत पर सोने चले गए थे। रात्रि दौरान अज्ञात चोर घर में घुस आये और दो कमरों को खंगालते हुए बक्से में रखे कपड़े और घर में रखा सामान फेंक कर फरार हो गए।
बुधवार की सुबह जब सभी लोग जागे तो कपड़े और बिखरा हुआ समान देखकर सभी हैरत में पड़ गये। कमरे से एक बक्सा गायब था उस बक्से की तलाश शुरू की तो वह मकान से करीब सौ मीटर की दूरी पर बाग के किनारे झाड़ियां में खुला पड़ा मिला। जगदेई ने बताया कि बक्से में कर्ज पर लिए हुए रूपयों की किस्त जमा करने के लिए 26 हजार रूपये की नगदी व उसके एवं बच्चों के सोने व चांदी के आभूषणों के अलावा कपड़े आदि थे वह चोरी हो गये। उसने बताया कि मीरगंज कोतवाली पुलिस को पति देवेंद्र कुमार की ओर से चोरी की घटना की तहरीर दे दी गयी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
आपको बताते चलें कि विगत दो माह के अंतराल में अज्ञात चोर सिंधौली गांव में सर्राफ की दुकान व गांव हल्दी खुर्द, कुल्छा खुर्द के तीन घरों व मीरगंज कस्बा के घर में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं मगर पुलिस एक भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।
0 टिप्पणियाँ