फतेहगंज पश्चिमी - गौतारा के प्रधान पंकज गंगवार पर धारदार फरसे से हमला, गांव में तनाव का माहौल!



गौतारा के प्रधान पंकज गंगवार पर शिव प्रसाद ने फरसे से जानलेवा हमला किया। गांव वालों ने आरोपी को पीटकर पुलिस को सौंपा।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में गौतारा गांव के प्रधान पंकज गंगवार पर धारदार फरसे से जानलेवा हमला हुआ, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया है। हमलावर की पहचान जोगीठेर गांव निवासी छोटे उर्फ शिव प्रसाद के रूप में हुई है, जो थाना सीबीगंज के अंतर्गत आता है।


घटना तब हुई जब पंकज गंगवार सीबीगंज की ओर जा रहे थे। रास्ते में ऐना गांव के पास अचानक शिव प्रसाद ने उन पर फरसे से हमला कर दिया। इस हमले में पंकज गंगवार का सिर फट गया और वह बुरी तरह लहूलुहान हो गए। गांव के लोगों ने तुरंत हरकत में आते हुए आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की, इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।


सूचना मिलते ही फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 


जानकारी के अनुसार, इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। 14 जून को गौतारा गांव में बछड़े की हत्या को लेकर पंकज गंगवार समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें शिव प्रसाद गवाह था। प्रधान पंकज गंगवार का कहना है कि इसी मामले में रंजिश के चलते शिव प्रसाद ने उन पर हमला किया। 


फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दोनों घायलों का इलाज बरेली जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने गांव वालों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ