संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी _ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पिकअप गाड़ी से छह भैंस बरामद कर दो लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को सीज कर दिया है। फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी धनन्जय कुमार पांडेय ने बताया कि मुखबिर से सुचना मिली कि दो व्यक्ति कस्बे के बाहर एक वोलोरो पिकअप गाडी में भैसो को हाथ पैर बाँधकर क्रूरता पूर्वक ले जा रहे। उन्होंने मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस भेजकर रहपुरा अण्डरपास के पास किनारे खडी गाडी के पास पहुँचकर देखा तो दो व्यक्ति भैसो को हाथ पैर बाँधकर क्रूरता पूर्वक लाद रहे है। पुलिस ने तत्काल दोनों व्यक्तियों को पकड लिया उनके कब्जे से छह भैस बरामद की। जिनके हाथ पैर बंधे थे। उन्हें पुलिस ने खुलवाया। सभी भैस गर्मी की वजह से हाफ रही थी। जिन्हें पुलिस वालों ने पानी पिलवाया। पकडे गये व्यक्तियों से नाम पूछते हुए तलाशी ली तो एक ने अपना नाम तौसीफ पुत्र सगीर, दूसरे ने अपना नाम यासीन पुत्र मासूक अली खाँ निवासीगण मोहल्ला इस्लामनगर कस्बा व थाना मीरानपुर कटरा जिला शाहजहाँपुर बताया। पकडे गये व्यक्तियो के खिलाफ पशु कुरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को एमवी एक्ट मे सीज किया गया है।
0 टिप्पणियाँ