हजरतगंज में स्टंट कर रहे 8 बाइकर गिरफ्तार, पुलिस पर हमला, 4 बाइकें सीज, दहशत का माहौल।
गुरुवार रात को हजरतगंज में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान पावर बाइकों पर सवार आठ स्टंटबाजों को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बाइकर हजरतगंज में स्टंट कर रहे हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।
जैसे ही पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की, ये लोग लालबाग की तरफ भाग निकले। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अटल चौराहे और लालबाग में चेकिंग कर रही थी। लालबाग में चेकिंग कर रही टीम ने जब इन बाइकरों को रोका तो वे पुलिस पर हमला करने लगे और पेपर मांगने पर अभद्रता की।
पुलिस कोतवाली से और फोर्स बुलानी पड़ी और सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपियों में चौपटिया निवासी मो. इनामउल्लाह, मौलवीगंज के चिकमंडी निवासी हमजा, अमीनाबाद की मेडिसिन मार्केट निवासी अदनान, कैसरबाग की घसियारी मंडी निवासी सादियान, मौलवीगंज निवासी रोमान आलम, मदेयगंज के छोटी पगड़िया निवासी मो. सुफियान व मो. सारिक, और खदरा निवासी मो. गुलफाम शामिल हैं। दस्तावेज नहीं होने पर चारों बाइकें भी सीज कर दी गई हैं।
इस घटना से इलाके में अराजकता का माहौल फैल गया और राहगीर किनारे तक हो गए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ