काशी विश्वनाथ मंदिर में 2294 हीरे जड़ा मुकुट भेंट, जानें इसकी खासियत और कीमत!



वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में 2294 हीरों से जड़ा मुकुट भेंट किया गया। जानें इसकी कीमत और खासियत।

वाराणसी के बाबा विश्वनाथ मंदिर में सावन के पवित्र महीने में बेंगलुरु की एमएस रामईह फाउंडेशन ने 2294 हीरों से जड़ा एक अद्वितीय मुकुट दान किया। इस भव्य मुकुट की कीमत 47 लाख रुपए है और इसे मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, विश्व भूषण मिश्र को सौंपा गया। मंगलवार की सुबह, संस्था से जुड़ी अनिता ने पूजा के बाद इस मुकुट को भेंट किया। यह पूजा काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्रा द्वारा संपन्न कराई गई थी।


मुकुट में 2294 हीरे जड़े हैं और इसमें 300 ग्राम से ज्यादा 18 कैरेट का सोना लगा है। भगवान शिव की खूबसूरत आकृति इस मुकुट की शोभा बढ़ाती है। इससे पहले, 23 नवम्बर 2023 को भी काशी विश्वनाथ मंदिर में 35 लाख रुपए का एक खूबसूरत मुकुट दान किया गया था, जिसमें 400 ग्राम सोना और रत्न जड़े थे।



मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2023-24 तक बाबा की आय में चार गुना वृद्धि हुई है। कोरोना काल में भक्तों की संख्या में थोड़ी कमी आई थी, लेकिन विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद मई 2024 तक भक्तों की संख्या 16.22 करोड़ तक पहुंच गई। मंदिर विस्तार से काशी में तीर्थाटन को भी बढ़ावा मिला है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ